न हम इस खबर को इस तरह लिख रहे हैं और न ही आप इसको इस तरह से पढ़ें कि यह कोई हास्यास्पद घटना हुई है बिहार में. कोरोना फैलाने के आरोप में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ बिहार में एक आपराधिक प्रकरण दायर किया गया है जो यह स्पष्ट करता है कि दुनिया के राजनेताओं ने ही नहीं आमजनों के भीतर भी शी जिंगपिंग की करनी पर आक्रोष है..
महिला जज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद साकेत कोर्ट में कोर्ट रूम नम्बर 208 को सील कर सैनिटाइज किया गया है. साथ ही महिला जज के संपर्क में आए लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होने को कहा गया है.
अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम का खासमखास गुर्गे इकबाल मिर्ची की पत्नी और दोनों बेटों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो गया है, जिसके बाद क्या दाऊद को लेकर कई और खुलासे होंगे?
देश की शीर्ष अदालत ने कोरोना संक्रमण के बीच मजदूरों के सम्बंध में बड़ा आदेश दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने 15 दिन में सभी मजदूरों को उनके गृह नगर तक पहुंचाने का आदेश केंद्र सरकार को दिया है.
उत्तरप्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती पर फिलहाल इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. ये उन छात्रों के लिए बहुत बड़ा झटका है जो कुछ ही दिनों में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने जा रहे थे.
कोर्ट ने कहा कि हमारी सुविचारित राय है कि ये नीतिगत निर्णय है, जिनके बारे में न्यायालय कोई निर्देश नहीं दे सकता है. अनुच्छेद 32 के तहत दायर याचिका खारिज की जाती है. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि ये राजनीतिक फैसले हैं
इशरत जहां ने निकाह के लिए 30 दिन की जमानत अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट की तरफ से शादी के लिए 10 दिन की ही जमानत दी गई है. याचिका दाखिल करते वक्त इशरत जहां के वकील ललित वलेचा ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि उनकी शादी 2018 में ही तय हो गई थी.
भारत को कई नामों से पुकारा जाता है. भारत के अलावा इंडिया और हिंदुस्तान इसके चर्चित नाम हैं. कई बार ये सवाल उठता है कि भारत का 'इंडिया' से क्या संबंध है.
कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इन्कार करते हुए कहा कि कॉलेज फीस नहीं लेंगे तो चलेंगे कैसे. यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक भूषण, संजय किशन कौल व बीआर गवई की पीठ ने जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन व अन्य की याचिका खारिज करते हुए गत शुक्रवार को दिया.
कोर्ट ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी को लेकर WhatsApp और फेसबुक से जवाब मांगा था. याचिकाकर्ता का कहना था कि बिना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी लिए ऐसा नहीं किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट में WhatsApp और फेसबुक के खिलाफ यह याचिका एक एनजीओ गुड गवर्नेंस चैंबर्स ने दायर की है
शीर्ष अदालत 25 मार्च से कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई कर रही है और उसने अगले आदेश तक के लिए प्रॉक्सिमिटी कार्ड के माध्यम से वकीलों और न्यायालय के स्टाफ का प्रवेश भी निलंबित कर रखा है.
गुजरात भाजपा को बड़ा सियासी झटका लगा है. गुजरात उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सरकार में मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र चूड़ासमा की विधानसभा जीत को अयोग्य करार दिया है.
पूरी दुनिया में भारत की न्याय प्रणाली का बहुत सम्मान है. लेकिन समय समय पर लोग इस पर भी सवाल खड़े कर देते हैं. सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ न्यायाधीश कल सेवानिवृत्त हो गए. और उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं.
बहुप्रतीक्षित 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बड़ा अहम आदेश दिया है और तीन महीने में प्रक्रिया समाप्त करने का निर्देश भी सरकार को दिया.
पुलिस ने मंगलवार को निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उनके साथियों सहित कोर्ट में पेश किया था. रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के दौरान अमनमणि त्रिपाठी की जमानत मंजूर कर ली गई. लेकिन अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि उन सभी को 14 दिन के लिए क्वारनटाइन किया जाए
एक वायरस ने किसी को बीमार किया, तो किसी को मार डाला. लेकिन इसी वायरस ने मजदूर, कर्मचारी और बेबस नौकरी करने वाले गरीबों को दाने-दाने को मोहताज कर दिया है. इतना ही नहीं इस लॉकडाउन में कई निजी कंपनियों के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं...
लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कठोर कार्रवाई कर रही है. पूरी दुनिया कह रही है कि लॉक डाउन ही कोरोना से लड़ने का एक मात्र उपाय है.
कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि जांच फ्री में होनी चाहिए. बुधवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को एक प्रक्रिया तैयार करनी चाहिए, जिससे लोग प्राइवेट लैब में भी जाकर टेस्ट करवा सकें.